अक्टूबर माह की केदारनाथ हैली सेवा के टिकट बुकिंग IRCTC द्वारा 27 सितम्बर को शुरू की गयी थी। केदारनाथ हैली व्यवस्था की इतनी मांग है कि केवल 4 दिनों में ही बुकिंग फुल हो चुकी हैं। 27 सितम्बर को ही 15 हजार टिकटों की बुकिंग हुई थी। केदारनाथ के लिए गुप्
IRCTC ने 1 से 31 अक्टूबर तक की केदारनाथ हैली सेवा के लिए 27 सितम्बर को हैली टिकट की बुकिंग शुरू की थी। ये बुकिंग 1 अक्टूबर तक फुल हो चुकी है। 4 दिनों में ही सारी बुकिंग हो चुकी है। केदारनाथ यात्रा के लिए हैलीकॉप्टर व्यवस्था की बहुत मांग है। कई सारे यात्रियों को टिकट नहीं उपलब्ध हो पा रही है। हैलीकॉप्टर से केदारनाथ जाने के लिए यात्रियों के बिच टिकट की मारामारी हो रही है। पूरे अक्टूबर महीने की टिकट केवल चार दिनों में ही पूरी हो गयी। गुप्तकाशी, फाटा और सेरसी से देश 8 कंपनियां हैली सेवा का सञ्चालन कर रही हैं। केदारनाथ के लिए 27 सितम्बर को बुकिंग शुरू होने के दिन ही 15000 टिकट की बुकिंग हो गयी थी। कई यात्री हैली टिकट के न मिलने से बहुत परेशान हैं।
केदारनाथ यात्रा की अक्टूबर महीने की टिकट बुकिंग फुल हो चुकी है। केदारनाथ हैली व्यवस्था की यात्रियों में इतनी मांग है केवल चार ही दिनों में बुकिंग फुल हो चुकी है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के CEO सी. रविशंकर ने बताया कि अक्टूबर महीने की केदारनाथ हैली सेवा की टिकट की बुकिंग फुल हो चुकी है। उन्होंने बताया की अब तक जिन यात्रियों ने हैली सेवा के टिकेट बुक किये हैं। यदि उनमे से कोई व्यक्ति अपना टिकट रद्द करता है तो वो टिकट दूसरे यात्रियों को उपलब्ध कराया जायेगा।