नैनीताल हाईकोर्ट ने तीन जजों को किया जबरदस्ती रिटायर ,जाने क्या है कारण
Published:
23 Sep 2023
उत्तराखंड के नैनीताल हाईकोर्ट की वेबसाइट में एक अधिसूचना जारी की गयी है जिसके अनुसार कई जजों को रिटायर कर दिया गया है। जिसमे शमशेर अली श्रम न्यायालय काशीपुर के पीठासीन अधिकारी , राजेंद्र जोशी श्रम न्यायालय हरिद्वार के पीठासीन अधिकारी और शेष चंद्र द
उत्तराखंड सरकार ने नैनीताल हाईकोर्ट में हायर जुडिशल सर्विस के तीन जजों को जबरन रिटायर कर दिया। इस मामले में उत्तराखंड के कार्मिक विभाग ने हिदायत जारी कर दिए हैं। नैनीताल हाईकोर्ट कामकाज में टालमटोल और अपने पद का गलत इस्तमाल करने जैसी वजहों के चलते जजों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।
नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन संघी की रिकमंडेशन पर उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने हाईकोर्ट के तीन वरिष्ठ जजों को रिटायर करने का आदेश जारी किया है। नैनीताल हाईकोर्ट किकी वेबसाइट में अधिसूचना जारी किया गया है। इस अधिसूचना के अनुसार शमशेर अली श्रम न्यायालय काशीपुर के पीठासीन अधिकारी, शेष चंद्र देहरादून के चतुर्थ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश और राजेंद्र जोशी श्रम न्यायालय हरिद्वार पीठासीन अधिकारी को रिटायर कर दिया गया है। इन अधिकारीयों पर भ्र्ष्टाचार और पद का गलत प्रयोग करने का आरोप हैं। नैनीताल हाईकोर्ट अब तक ऐसे आरोपों पर १२ से अधिक न्याय अधिकारियों पर कार्यवाही कर चूका है।