दिसंबर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेश लाने के लिए मुख्यमंत्री धामी के प्रयास रंग लाते दिख रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आज दिल्ली में गलोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए रोड शो कर रहे हैं। JSW नियो एनर्जी लिमिटेड ने उत्तराखंड में निवेश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में दिसम्बर में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए रोड शो का आयोजन किया। नई दिल्ली में CM धामी की मौजूदगी में JSW नियो एनर्जी लिमिटेड ग्रुप ने उत्तराखंड में निवेश करने के लिए 15000 करोड़ का MOU साइन किया। बताया जा रहा है की MOU के तहत अल्मोड़ा में 1500 मेगावाट के 2 पंप स्टोरेज का विकास किया जायेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड में ट्रेनिंग सेंटर, स्पोर्ट, सीमेंट, पंप स्टोरेज,प्लांट, पेयजल कुमाऊ के मंदिरों का पुन:र्द्धार व सौंदर्यकरण के क्षेत्र में सहयोग की अपेक्षा की है। उत्तराखंड सरकार ने राज्य में PSP के विकास को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पंप स्टोरेज परियोजना निति बनाई है। यह परियोजना निर्माण कर्ताओं को हौसला प्रदान करती है। इस सभी निवेश निर्माण कार्यों में CM धामी की मेहनत रंग लाते दिख रहे हैं।
MOU के तहत JSW एनर्जी लिमिटेड ग्रुप अल्मोड़ा जिले में 1500 मेगावाट के 2 स्वपहचान वाली पंप स्टोरेज परियोजना स्थापित करने की योजना की जाएगी। और इस योजना को अगले 5 - 6 सालों में विकसित किया जायेगा। इस योजना के तहत अल्मोड़ा के जोसकोटे गांव साइटमें 1 में( निचला बांध )जलाशय कोसी नदी से 8-10 किलोमीटर की दूरी पर प्रस्तावित है। अल्मोड़ा कुरचौन गांव में साइट 2 में यह उपरी जलाशय कोशी नदी से 16किलोमीटर की दूरी पर प्रस्तावित है। उत्तराखंड में इस योजना से बड़ी आबादी में लोगों को पेयजल प्राप्त होगा और लोगों को सिचाई की सुविधा मि प्राप्त होगी। और इस अलावा इस योजना से उत्तराखंड में 1000 नवयुवकों को रोजगार भी मिलेगा।