चमोली के मयंक ने उत्तीर्ण की SSC CGL परीक्षा, केंद्रीय सेवा सचिवालय में बने अधिकारी
Published:
12 Feb 2024
उत्तराखंड के चमोली जिला निवासी मयंक राणा ने उत्तीर्ण की SSC CGL परीक्षा और अपने परिवार जनों के साथ ही राज्य का भी मान बढ़ाया।
उत्तराखंड के होनहार युवाओं की अभूतपूर्व सफलताओं से आए लोग रूबरू होते रहते हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड के एक और युवक हैं जिन्होंने SSC CGL परीक्षा 2023 में 233 रैंक हासिल की है इसके पश्चात उन्हें केंद्रीय सेवा सचिवालय में सहायक अनुभाग अधिकारी के रूप में तैनाती मिली है। चमोली जिले के गोपेश्वर के कोठियालसैंण निवासी मयंक राणा की जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से अपने परिजनों के साथ ही उत्तराखंड का मान भी बढ़ाया है। इस उपलब्धि से जहां उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वही उनके मयंक के परिजनों में भी बेहद खुशी का माहौल है। मयंक राणा की शिक्षा की बात करे तो मयंक 10वीं और 12वीं की परीक्षा गोपेश्वर के SCRR पब्लिक स्कूल से उत्तीर्ण की। इसके पश्चात मयंक ने HNB गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर से BSC कम्प्लीट किया।
मयंक के बड़े भाई लोकेश राणा जी बताते हैं कि वे एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता उमेद सिंह राणा जहां ITBP में अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं वहीं उनकी मां मुन्नी राणा एक कुशल गृहिणी हैं। मयंक ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं नानी कमला देवी को दिया है। इसके साथ ही अगर बात करें इस परीक्षा की तैयारी की तो मयंक ने इक्वेशन आइएएस बल्लूपुर देहरादून से इसकी कोचिंग ली है। मयंक की इस कुशल उपलब्धि के लिए बहुत बधाई।