सीएम धामी ने किया आपदा क्षेत्रों का दौरा, जिलाधिकारियों को दिये निर्देश
Published:
19 Oct 2021
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि धैर्य बनाकर रखें, अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार द्वारा तेजी से प्रयास किये जा रहे हैं.
सीएम धामी अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों के हवाई निरीक्षण के लिए जा चुके हैं, प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे. सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अतिवृष्टि से जानमाल का जो नुकसान हुआ है. प्रभावितों को मानकों के अनुसार जल्द अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराया जाय. सचिवालय स्थित राज्य आपदा कंट्रोल रूम जाकर प्रदेश में बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली. सीएम धामी कल से सभी जिलाधिकारियों से हर पल की अपडेट ले रहे हैं. सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि अतिवृष्टि से किसानों का जो नुकसान हुआ है, उसका आकलन कर जल्द रिपोर्ट भेजी जाय. सीएम धामी ने कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में सेना से तीन हेलीकॉप्टर लगाये जा रहे हैं. उन्होंने जिलाधिकारी चमोली एवं रुद्रप्रयाग को फोन कर निर्देश दिये कि यात्रा मार्गों पर फंसे यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए. सीएम धामी ने प्रदेश की जनता से अपील की है. कि धैर्य बनाकर रखें. अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार द्वारा तेजी से प्रयास किये जा रहे हैं. सभी जरूरी इंतजाम सरकार द्वारा किये जा रहे हैं.