PM मोदी के उत्तराखण्ड आने पर राज्यपाल गुरमीत सिंह और CM धामी ने किया उनका स्वागत
Published:
Dec 30 2021 3:55PM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देवभूमि उत्तराखण्ड आने पर आर्मी हेलीपैड, हल्द्वानी पर राज्यपाल ले.ज. (से.नि) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देवभूमि उत्तराखण्ड आने पर आर्मी हेलीपैड, हल्द्वानी पर राज्यपाल ले.ज. (से.नि) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया Haldwani में PM Modi की रैली की खास बात यह रही कि उत्तराखंड में 17500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। पीएम मोदी ने कहा कि यह उत्तराखंड का दशक है और हम उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम मोदी ने कहा कि वह हल्द्वानी के लिए वो अलग तोहफा लाए हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि दो हजार करोड़ की लागत से हल्द्वानी में कई विकास कार्य होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि अब हल्द्वानी में पानी, सड़क, पार्किंग, स्ट्रीट लाइट सभी जगहों पर अभूतपूर्व सुधार होगा।