उत्तराखंड: खाई में गिरी यात्रियों से भरी रोडवेज बस, पेड़ पर जाकर अटकी
Published:
Jan 2 2022 3:03PM
नए साल के पहले दिन चमोली जिले के गैरसैंण ब्लॉक में उत्तराखंड रोडवेज की बस खाई में गिर गई लेकिन गनीमत रही की बस पेड़ से अटक गई और यात्री जैसे-तैसे सुरक्षित बाहर निकल गए
हर कोई चाहता है कि नए साल का आगमन पर जोरदार अंदाज में जश्न मनाया जाए और शुरुआत में सब कुछ अच्छा ही हो. लेकिन कई बार हमारी सोच से उलट होता है और जश्न के रंग में भंग पड़ जाता है. साल 2021 की विदाई और 2022 के आगमन की शुरुआत कई लोगों के लिए बेहद शानदार रही तो कइयों के लिए अच्छी नहीं रही. वहीँ नए साल के पहले दिन चमोली जिले के गैरसैंण ब्लॉक में उत्तराखंड रोडवेज की बस खाई में गिर गई लेकिन गनीमत रही की बस पेड़ से अटक गई और यात्री जैसे-तैसे सुरक्षित बाहर निकल गए. इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए. कुणखेत गांव में दूरसंचार की लचर व्यवस्था के चलते पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग को भी सही समय पर सूचना नहीं मिल पायी। इसके चलते चोटिल यात्री दुर्घटनास्थल से स्थानीय वाहनों से व्यवस्था कर अपने घरों को निकल गए। आपको बता दें की हादसे के दौरान बस में चालक व परिचालक सहित सात यात्री सवार थे। हादसे में चालक, परिचालक और तीन यात्री को हल्की चोट आई हैं।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा जिला मुख्यालय गोपेश्वर से करीब 125 किमी दूर हुआ। देहरादून से नियमित नागचूलाखाल आने वाली परिवहन बस अंतिम स्टेशन नागचुलाखाल से 15 किमी पहले कुणखेत गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा शनिवार शाम करीब 5 बजे हुआ। बस सड़क के क्षतिग्रस्त पुश्ते से गुजरते हुए अनियंत्रित होकर 30 मीटर खाई में गिर गई। इसमें नागचूलाखाल व रोहिडा जाने जा रहे पांच यात्रियों में से तीन को चोटें आयी हैं। थानाध्यक्ष गैरसैंण सुभाष जखमोला ने बताया कि वाहन में सवार यात्रियों के चोटिल होने के चलते वे अपनी व्यवस्था से घर चले गये हैं. वहीं कुणखेत के पूर्व प्रधान आनंद सिंह व बहादुर सिंह ने सड़क की बदहाली और संचार की लचर व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई है.