बंद हुई गढ़वाल की लाइफ लाइन, कोटद्वार दुगड्डा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग का 50 मीटर हिस्सा खोह नदी में समाया

image: kotdwar-dugadda-national-highway road blocked
पौड़ी मुख्यालय, गढ़वाल राइफल रेजीमेंट लैंसडाउन, पौड़ी, श्रीनगर व बदरीनाथ का संपर्क कोटद्वार से टूट गया है.