उत्तराखंड न्यूज़: उत्तरकाशी जनपद के लिवाड़ी गांव में 285 परिवार रहते हैं। गांव वालों ने अपनी मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। स्थानीय विधायक ने इस मामले का जल्द समाधान निकालने की बात कही है।
उत्तरकाशी जनपद के हिमांचल प्रदेश की सीमा से लगे लिवाड़ी गांव के लोगों ने सड़क बनने तक सभी चुनावों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी को सौंपे एक ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि जब तक गांव में सड़क नहीं पहुंचेंगी। तब तक किसी चुनाव में हिस्सा नहीं लिया जाएगा। गांव वालो ने साफ - साफ कहा है कि "रोड नहीं तो वोट नहीं" उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हिमांचल प्रदेश की सीमा से लगे लिवाड़ी ग्राम के लोगों ने सड़क बनने तक तक सभी चुनावों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी को सौपें एक ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि जब तक गांव में सड़क नहीं पहुचेंगी। तब तक किसी चुनाव में हिस्सा नहीं लिया जाएगा। और गांव वालों ने सीधे शब्दो में कहा है कि "रोड नहीं तो वोट नहीं"
लिवाड़ी गांव के वासियों ने इस सम्बन्ध में मंगलवार को गांव में एक बैठक बुलाई जिसमे सभी ने एक स्वर में प्रस्ताव पारित किया और DM को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि जब तक गांव सड़क से नहीं जुड़ता, जब तक सभी चुनावों का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। उत्तरकाशी के लिवाड़ी गांव में कुल 285 परिवार निवास करते हैं। DM को दिए गए ज्ञापन में ग्राम प्रधान प्रेम लाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश लाल, गंगा सिंह, जयचंद्र सिंह के अलावा सैकड़ो ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं। जखोल - लिवाड़ी मोटर मार्ग से जुड़ने वाले 5 अन्य गावों में हरिपुर, कासला, राला, रेकचा व फिताडी शामिल हैं। इस सम्बन्ध में स्थानीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि बरसात के कारण निर्माण कार्य संभव नहीं था। लेकिन अब जखोल - लिवाड़ी मोटर मार्ग पर का कार्य प्रगति पर है। और कहा गया है की जल्द ही मोटर मार्ग आवा जाही के लिए खोल दिया जाएगा।