उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में शुक्रवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.4 रही। NSMC के अनुसार अब तक जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
उत्तराखंड में शुक्रवार लगभग साढ़े 11 बजे भूकम्प के बहुत तेज झटके महसूस किए गए ,भूकंप के झटके महसूस होने पर सभी लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। भूकंप की तीव्रता 6.4 रही। वहीं NSMC की जाँच के अनुसार बताया गया है कि अब तक कोई जान माल की हानि की खबर नहीं मिली है। उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में 11:30 बजे बहुत तीव्र भूकंप के झटके महसूस किए गए। बहुत तीव्र झटके होने के कारण कुमाऊं के लोग सहम गए। हल्द्वानी और ऊधम सिंह नगर के लोग तो भूकंप के तीव्र झटकों के कारण घरों से बाहर निकल गए। वहीं राष्ट्रिय भूकंप निगरानी केंद्र (NSMC)के अनुसार बताया जा रहा की कही से भी कोई जान माल की हानि की कोई खबर नहीं मिली है।
पंत विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. RK सिंह ने बताया की भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 रही। भूकंप का मुख्य केंद्र नेपाल था। डॉ. RK ने बताया की भूकंप के हल्के झटके आते रहने के कारण बड़े भूकंप की आशंका कम रहती है। लेकिन नेपाल में जो बार बार जो लगातार भूकंप आ रहे हैं उनका असर उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र पर पड़ रहा है। कुमाऊं के लोग भूकंप के बाद सहमे हुए हैं। बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में तो लोगो के घरों में रखा सामान तक कम्पन करने लगा, घरों के पंखो, बिस्तरों आदि में भी तीव्र कम्पन महसूस की गई ,लोग रात अपने घरों से बाहर निकलने लगे। सभी लोग इस बात से घबरा रहे थे कि कहीं दोबारा से भूकंप न आ जाए। इस बीच उन्होंने दिल्ली मुंबई सहित अन्य शहरों में रहने वाले स्वजनों से भी संपर्क कर उनका हाल जाना। बार बार भूकंप के झटकों के महसूस होने के कारण लोग सहमे हुए हैं।