देहरादून: 26 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा बजट सत्र, पहले दिन होगा राज्यपाल का अभिभाषण
Published:
21 Feb 2024
सरकार की ओर से आम बजट सदन में पेश किए जाने का निर्णय कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में लिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने बजट सत्र 26 फरवरी से एक मार्च तक का समय तय किया है।
उत्तराखंड विधानसभा के 26 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र 2024 के पहले दिन राज्य के राज्यपाल गुरमीत सिंह का अभिभाषण होगा। विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य विधानसभा की ओर से सभी विधायकों को पत्र जारी कर सदन में उठाए जाने वाले लोक महत्व की सूचनाएं मांगी गई है। उत्तराखंड सरकार ने बजट सत्र 26 फरवरी से 1 मार्च तक तय किया है। प्रदेश सरकार की ओर से आम बजट सदन में पेश किए जाने निर्णय कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में लिया जाएगा।
उत्तराखंड के विधानसभा सचिवालय ने सभी विधायकों से नियम 53, 58, 299 और 300 के तहत उठाए जाने वाले मुद्दों की सूचना मांगी है। पिछले सत्र में यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) और राज्य आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का विधेयक सदन में पेश करने से प्रश्न काल और कार्यस्थगन को स्थगित किया गया था। इस बार उत्तराखंड के सभी क्षेत्रों के विधायक अपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर प्रश्न दे रहे हैं। अब तक देहरादून विधानसभा सचिवालय को लगभग 300 प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं।