रुद्रपुर के किच्छा बाजार में स्थित बूट हाउस के तीसरे माले में अचानक से आग लग गई। मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दुकान के तीसरे माले में रखा सामान जल कर खाक हो गया।
रुद्रपुर के किच्छा बाजार में स्थित बूट हाउस के तीसरे माले में अचानक से आग लग गई। जिससे आस- पास के इलाके में भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। फायरब्रिगेड टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दुकान का काफी सामान का नुकसान हो चुका था। अचानक ही लगी इस भीषण आग के कारण दुकान के तीसरे माले में रखा सामान जल कर खाक हो गया। बताया जा रहा है की आग लगने से दुकान मालिक को काफी अधिक नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार 14 मार्च (गुरूवार) को देर रात्रि रुद्रपुर के किच्छा बाजार में स्थित कमल बूट हाउस के तीसरे माले से अचानक धुआं उठने लगा। आस-पास के लोगो ने जब दुकान से धुआं आते देखा तो वे लोग घबरा गए। लोगों ने घटना की सूचना तुरंत ही दुकान के मालिक पुष्कर राज को दी। सूचना मिलते ही दुकान के मालिक अपनी दुकान पर पहुंचे और घबराहट में जल्दी-जल्दी घटना की जानकारी पुलिस और फायरब्रिगेड टीम को दी। सूचना पाकर थाना पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम एक वाहन के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशन की टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जब तक फायरब्रिगेड टीम आग बुझाई , दुकान में रखा पूरा सामान जल के खाक हो चुका था। आग लगने से दुकान का सामान जलकर बर्बाद हो गया है। बताया जा रहा है कि आग लगने से किसी भी आदमी की जान को कोई नुकसान नहीं पंहुचा है। लेकिन दुकान के मालिक को काफी नुकसान हुआ है जिससे कि दुकान के मालिक पुष्कर राज को काफी गहरा सदमा पहुँच गया। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।