उत्तराखंड: इस दिन होगी सब इंस्पेक्टर परीक्षा, UKPSC ने जारी की आधिकारिक अधिसूचना

image: UKPSC has announced the SI recruitment exam date
ये भर्ती परीक्षा एक ही दिन में और एक ही शिफ्ट पर आयोजित की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के तहत 222 रिक्त पदों को भरा जाना है, जिनमें पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI) के 108, फायर स्टेशन सेकंड ऑफिसर के 25 पद, प्लाटून कमांडर गुल्मनायक के 89 पद शामिल हैं।