ये भर्ती परीक्षा एक ही दिन में और एक ही शिफ्ट पर आयोजित की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के तहत 222 रिक्त पदों को भरा जाना है, जिनमें पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI) के 108, फायर स्टेशन सेकंड ऑफिसर के 25 पद, प्लाटून कमांडर गुल्मनायक के 89 पद शामिल हैं।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने SI भर्ती की लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। आयोग ने लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जो कि अभ्यर्थियों को आयोग की आधिकारिक वेब साइट से आज से ही मिलना शुरू हो जाएंगे।
गौरतलब है कि, पिछले साल 31 जनवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक आयोग ने इस भर्ती के आवेदन मांगे थे, इसके बाद 16 से 22 मार्च के बीच आवेदन प्रक्रिया फिर से चालू की गई। उसके बाद आयोग ने 2 सितंबर से भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट लिया गया गया था, फिजिकल परीक्षा में उत्तीर्ण हुए कैंडिडेट्स की फाइनल भर्ती के लिए अब आयोग ने लिखित परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC)ने सब इंस्पेक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। यह भर्ती परीक्षा 12 जनवरी 2025 को सुबह 11:00 बजे से 2:00 तक आयोजित की जाएगी। ये भर्ती परीक्षा एक ही दिन में और एक ही शिफ्ट पर आयोजित की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के तहत 222 रिक्त पदों को भरा जाना है। जिनमें पुलिस सब इंस्पेक्टर SI के 108, फायर स्टेशन सेकंड ऑफिसर के 25 पद, प्लाटून कमांडर गुल्मनायक के 89 पद शामिल हैं।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की है, जिसके अनुसार SI भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आगामी 12 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा वे अभ्यर्थी भाग ले पाएंगे जिन्होंने भर्ती का फिजिकल टेस्ट पास किया था। लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार 2 जनवरी यानि आज से ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.Uk.gov.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।