टोक्यो ओलंपिक में भारत को मिला चौथा मेडल, फाइनल में पहुंचकर रवि दहिया ने रचा इतिहास
Published:
04 Aug 2021
पहलवान रवि दहिया टोक्यो ओलंपिक में 57 किलोग्राम वर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में पहुंच गए हैं।
ओलंपिक से भारत के लिए एक और खुशखबरी है। कुश्ती में भारत का कम से कम सिल्वर मेडल तो पक्का हो गया है। जी हां पहलवान रवि दहिया टोक्यो ओलंपिक में 57 किलोग्राम वर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान के पहलवान को हराकर भारत के लिए सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। पहले ब्रेक तक रवि दहिया ने 2-1 की लीड हासिल की थी लेकिन इसके बाद वह पिछड़ गए। एक वक्त ऐसा भी आया जब रवि के दो अंक थे और कजाकिस्तान के पहलवान के 9 अंक थे लेकिन रवि ने चुनौती स्वीकारी। जब रवि 2-10 से पिछड़े तो उन्होंने जबरदस्त वापसी की और मैच को 5-9 तक लेकर आए। इसके बाद तो उन्होंने मैच का पासा ही पलट दिया। कजाखस्तान के पहलवान को चारों खाने चित कर उन्होंने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर दी। इसके साथ ही सभी दहिया ओलंपिक में कुश्ती में पदक हासिल करने वाले भारत के चौथे पहलवान होंगे। इससे पहले पहलवान सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त और साक्षी मलिक ओलंपिक में पदक हासिल कर चुके हैं। रवि दहिया को बधाई दें