National Games 2023: उत्तराखंड के सूरज ने गोवा में आयोजित ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता
Published:
01 Nov 2023
गोवा में आयोजित राष्ट्रिय खेल में उत्तराखंड के सूरज ने 20 किलोमीटर रेस वॉकिंग में राज्य के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर नाम रोशन किया है। सूरज ने यह रेस 1 घंटा 27 मिनट में पूरी की है।
गोवा में आयोजित 37 वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के सूरज पंवार ने 20 किलोमीटर की रेस वॉकिंग में राज्य के लिए एथलेटिक्स में पहला स्वर्ण पदक जीता है। सूरज ने यह 20 किलोमीटर की रेस 1 घंटा 27 मिनट में पूरी की है। सूरज इस स्वर्ण पदक को मिलाकर 2 स्वर्ण पदक और एक रजत सहित 8 पदक जीत चुका है। अनूप बिष्ट सूरज के कोच हैं। अनूप बिष्ट ने बताया कि सूरज 2016 से उनसे रेस वॉकिंग का प्रशिक्षण ले रहा है। और सूरज इससे पहले भी कड़ी मेहनत करके उत्तराखंड के लिए कई सारे पदक जीत चुका है। इससे पहले सूरज 2018 में भी उसने थाईलैंड में आयोजित एशियन चैम्पियन शिप की 5000 रेस वॉकिंग में रजत पदक जीता। और पिछले साल दोहा में 20 किलोमाटर रेस वॉकिंग में सूरज ने 24वां स्थान प्राप्त किया। अनूप बिष्ट ने बताया की सूरज वर्ष 2018 में उसने अर्जेंटिना में आयोजित यूथ यूथ ओलंपिक की 5000 मीटर वॉकिंग रेस में रजत पदक जीता था।
सूरज मूल रूप से टिहरी के प्रतापनगर एवं हल ही शिमला बाईपास देहरादून निवासी है। उत्तराखंड के ओलंपिक एशोसिएशन के महासचिव डॉ. डीके सिंह के मुताबिक उत्तराखंड को अब तक दो स्वर्ण पदक मिल चुके हैं। उन्होंने बताया की इससे पहले रुद्रपुर के निखिल भारती पेंचक सिलाट खेल के फाइनल में महाराष्ट्र के खिलाडी को 41-29 से हराकर स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। और राष्ट्रिय खेल 2023 गोवा में सूरज ने 20 किलोमीटर की रेस वॉकिंग में राज्य के लिए स्वर्ण पदक जीता है। स्वर्ण पदक विजेता सूरज ने कहा है कि इस सफलता को पाने के लिए उसने सुबह शाम कड़ी मेहनत की है। सूरज ने बताया की वह पिछले एक महीने से पौड़ी में अपने कोच अनूप बिष्ट के निर्देशन में इसकी तैयारी कर रहे थे। उसने हर रोज सुबह तीन और शाम को दो से ढाई घंटे कड़ी मेहनत की। जबकि इससे पहले राष्ट्रीय कैंप में प्रशिक्षण लिया।सूरज पंवार ने कहा, राष्ट्रीय खेल में स्वर्ण पदक जीतने के बाद अब अगले साल उत्तराखंड में होने वाले 38 वें राष्ट्रीय खेलों में भी बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयारी करुंगा। इसके अलावा अगले साल पेरिस में ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेनो अलगा लक्ष्य है। इसके साथ ही उत्तराखंड की बेटी अंकिता ध्यानी ने गोवा में चल रहे राष्ट्रीय खेलों की 1500 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता है। उन्होंने यह दौड़ चार मिनट 16 सेकेंड में पूरी की। अंकिता मूल रूप से पौड़ी के जहरीखाल ब्लॉक के मेरुड़ा गांव की रहने वाली है।उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डीके सिंह के मुताबिक अंकिता ने अभी एक अन्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना है। एक नवंबर को उसकी पांच हजार मीटर की दौड़ है। इस दौड़ से एसोसिएशन को उससे स्वर्ण पदक की उम्मीद है।