योगी में दम, त्रिवेंद्र भी नहीं कम...अब नपेंगे नौकरशाह...होगा महाऐलान !
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्याथ ने एक ऐलान क्या किया कि उत्तराखंड की नौकरशाही में हड़कंप मच गया। दरअसल योगी आदित्यनाथ ने उत्तरप्रदेश के सचिव को सख्त आदेश दिया और कहा कि नियमित रूप से शाम 6 से रात 10 बजे तक खुद योगी ही अधिकारियों की बैठक लिया करेंगे। सभी मंत्रालयों के वरिष्ठ नौकरशाहों को मीटिंग में मौजूद रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि अगर कोई मीटिंग में नहीं रहा तो उस पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। इस आदेश के बाद से उत्तराखंड की नौकरशाहों में भी बैचेनी है। उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नक्शे कदम पर चल सकते हैं।
उत्तराखंड के नौकरशाहों को डर है कि कहीं सीएम त्रिवेंद्र रावत भी इसी तरह का कोई आदेश ना दे दें। उत्तर प्रदेश में जबसे ये आदेश जारी किया गया है, उधर उत्तराखंड में भी तमाम नौकरशाह परेशान बताए जा रहे हैं। सूत्र बता रहे हैं कि यूपी में जैसे ही सीएम योगी आदित्यनाथ का ये आदेश जारी किया गया तो उत्तराखंड सचिवालय और विधानसभा में इस पर दिनभर चर्चा होती रही। नौकरशाहों को डर है कि कहीं उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी यूपी की देखादेखी में नौकरशाही के लिए इस तरह का ऐलान ना कर दें। कुल मिलाकर राज्य की नौकरशाही अपने रूटीन और कार्यशैली में बदलाव के लिए तैयार नहीं दिख रही। सीएम त्रिवेंद्र नौकरशाहों को किस हद तक काबू कर पाते हैं ये देखने वाली बात होगी।
Src: योगी में दम, त्रिवेंद्र भी नहीं कम...अब नपेंगे नौकरशाह...होगा महाऐलान !