इस बीच बीते सोमवार को धरना कर रहे एक युवाओं के साथ एक डॉगी भी साथ अनशन पर बैठ गया। बताया गया कि गब्बर सोमवार को सुबह आठ बजे से बिन कुछ खाए-पिए उनके साथ गांधी पार्क के बाहर अनशन पर बैठा रहा।
डॉग को सबसे वफादार जानवर माना जाता है. मालिक के प्रति उनकी वफादारी के कई किस्से सामने आए हैं. लेकिन इस बीच देहरादून से एक डॉग की ऐसी तस्वीर सामने आईं, जिसने लोगों को भी हैरान कर दिया. आपको बता दें की चार साल पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उत्तराखंड परिवहन निगम में निकाली गई भर्ती में कुछ अभ्यर्थियों का चयन हुआ था. लेकिन जॉइनिंग न होने पर युवा पिछले एक महीने से धरने व अनशन कर रहे है. इस बीच बीते सोमवार को धरना कर रहे एक युवाओं के साथ एक डॉगी भी साथ अनशन पर बैठ गया. बताया गया कि गब्बर सोमवार को सुबह आठ बजे से बिन कुछ खाए-पिए उनके साथ गांधी पार्क के बाहर अनशन पर बैठा रहा. वहीं जब इस बारे में धरना कर रहे एक युवाओं से पूछा गया तो उन्होंने बताया की पिछले 10 दिनों से वह और अन्य युवा गांधी पार्क में धरने पर बैठे हैं और रोजाना यह डॉगी इनके पास आता है. उन्होंने ही इस डॉगी का नाम गब्बर रखा है. अभ्यर्थियों ने बताया कि खाने की चीजें देने के बावजूद भी गब्बर ने कुछ नहीं खाया.