ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे- 94 पर कंडीसौड़ तहसील के सिनालीगाड़ के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा.
उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे- 94 पर कंडीसौड़ तहसील के सिनालीगाड़ के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. नायब तहसीलदार कंडीसौड़ किशन सिह महंत ने बताया कि हादसे की सूचना पर होमगार्ड के साथ ही स्थानीय लोगों ने घायल को ट्रक से बाहर निकाला. उसे इलाज के लिए चिन्यालीसौड़ अस्पताल ले जाया गया. उसके बाद सीमेंट के नीचे दबे एक अन्य व्यक्ति को बाहर निकाला गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी उन्होंने बताया कि हादसे में घायल और मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. जिनकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि ट्रक ऋषिकेश से सीमेंट को लेकर जा रहा था, जो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया.