तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली से चार वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई.मूके पर पहुंची चौकी पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लिया
श्यामपुर चौकी क्षेत्र के लक्कड़घाट निवासी राहुल की चार वर्षीय बेटी नंदिनी घर में खेल रही थी. नंदनी खेलते हुए घर से बाहर निकली। इस दौरान वहा से गुजर रहे तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के पहिए के नीचे आगई. पहिए के नीचे कुचलने से नंदनी गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में परिजन नंदनी को लेकर एम्स ऋषिकेश लेकर आए. जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया ट्रैक्टर ट्रॉली चालक की भागने की नाकाम कोशिश रही. स्थानीय निवासियों ने चालक को मौके पर ही पकड़ रखा था.
श्यामपुर चौकी इंचार्ज रामनरेश शर्मा ने बताया कि राहुल निवासी, ग्राम मुराट, थाना शिवाला कला, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी लक्कड़ घाट, ऋषिकेश मजदूरी का काम करता है. नंदनी को लेकर एम्स ऋषिकेश लेकर आए. जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है. पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्ची का शव एम्स ऋषिकेश में रखवा दिया है.