मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे।
उत्तराखंड में बीजेपी ने पुराने सभी मिथक तोड़ दिए हैं बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल कर 47 सीटों के साथ वापसी की है। वहीं भाजपा विधायक दल की बैठक होली के बाद 20 मार्च को प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला होने के साथ ही नए मंत्रियों के नामों का भी ऐलान कर दिया जाएगा। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया है कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। मदन कौशिक का कहना है कि शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के सीएम भी मौजूद रहेंगे।
आपको बता दें की मार्च को उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री और मंत्रियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होने की भी संभावना है। खबर है कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखकर क्षेत्रीय और जातीय संतुलन के आधार पर नई कैबिनेट का गठन किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो 22 मार्च को होने वाला उत्तराखंड में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह को मेगा इवेंट की तरह आयोजित किया जाएगा जिसमें केंद्रीय नेताओं के अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे और शपथ ग्रहण कार्यक्रम का उत्तराखंड के सारे जिलों और मंडलों में सीधा प्रसारण किया जाएगा।