उत्तराखंड में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं तपती गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ाए हुए हैं तो वहीं 13 और 14 अप्रैल को बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।
इन दिनों उत्तराखंड में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं तपती गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ाए हुए हैं तो वहीं 13 और 14 अप्रैल को बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 10 से 12 अप्रैल तक के लिए भीषण गर्मी का ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। इस बीच तापमान तेजी से बढ़ेगा। पर्वतीय इलाकों में ग्लेशियर पिघलने की घटनाएं बढ़ सकती हैं। 13 अप्रैल के बाद राहत मिलने के आसार हैं। 13 और 14 अप्रैल के लिए बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान प्रदेश के पर्वतीय जिलों में रह रहे लोगों को विशेष तौर पर सावधान रहना होगा। जिन जिलों में ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने और बारिश के आसार हैं। उनमें उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर शामिल हैं।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बारिश और ओलावृष्टि के बीच इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। ओलावृष्टि से खुले में रहने वाले मवेशी चोटिल हो सकते हैं। बाहर रखी फसल खराब हो सकती है। मौसम विभाग ने काश्तकारों से कटी फसल सुरक्षित स्थानों में रख लेने को कहा है। बात करें राजधानी देहरादून की तो यहां रविवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस अधिक है। इसी तरह न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 12 अप्रैल की रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी, तापमान में गिरावट आएगी।