सीएम धामी ने कैबिनेट बैठक में 770 पदों के लिए आयोजित होने वाली 5 भर्ती परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया है.
UKSSSC की भर्ती परीक्षाओं में तमाम गड़बड़ियों के सामने आने के बाद राज्य सरकार बैकफुट पर आ गई है. सीएम धामी ने कैबिनेट बैठक में 770 पदों के लिए आयोजित होने वाली 5 भर्ती परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया है. परीक्षाओं में शामिल 65 हजार उम्मीदवारों को दोबारा तैयारी करनी होगी. इन पदों पर भर्ती के लिए अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग नए सिरे से परीक्षा कराएगा. इनमें वाहन चालक, कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार और पुलिस रैंकर्स की परीक्षाएं शामिल हैं. इन परीक्षाओं के निरस्त होने के बाद प्रदेश में 770 भर्तियां प्रभावित हुई हैं.
आपको बता दें की आयोग इनके लिए पूर्व में परीक्षा आयोजित करवा चुका था, युवा अब रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे थे. स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में पेपर आउट होने का मामला सामने आने के बाद शुरू हुए विवाद में अब तक आयोग की चार परीक्षाएं जांच के दायरे में आ चुकी हैं. उक्त मामलों में पेपर आउट करने वाले गैंग के तार आपस में मिलने की बात सामने आई है.इससे आयोग की पूर्व में आयोजित परीक्षाओं पर भी संदेह व्यक्त किया जा रहा है. सरकार ने ऐसी पांच भर्तियों को रद कर दिया है, जिसमें पहले ही परीक्षा आयोजित हो चुकी है. युवा अब रिजल्ट की उम्मीद कर रहे थे, इन पांचों परीक्षाओं में कुल 770 पद शामिल थे, जिसमें करीब 65 हजार युवा शामिल हुए थे.