उत्तराखंड में भी हरियाणा की तर्ज पर सरकार मेधावी खिलाड़ियों के लिए खेल छात्रवृत्ति योजना शुरू होगी, प्रदेश की नई खेल नीति का शासनादेश शीघ्र जारी किया जाएगा..
खेल मंत्री रेखा आर्य ने यमुना कालोनी स्थित अपने आवास पर खेल विभाग की समीक्षा की. बैठक में खेल विश्वविद्यालय के प्रस्ताव पर चर्चा की गई. खेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बैठक में निर्देशित, आदेशों और प्रस्तावों को समय पर पूरा करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आठ से 16 साल तक के बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके लिए जल्द ही खेल छात्रवृत्ति योजना शुरू की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को खेल छात्रवृत्ति का प्रस्ताव तैयार करने को कहा है.आपको बता दें की उत्तराखंड में नई खेल नीति का खाका तैयार हो चुका है, लेकिन अभी तक नीति का शासनादेश नहीं हुआ है. खेल मंत्री रेखा आर्य ने शीघ्र ही नई खेल नीति शासनादेश जारी करने के आदेश दिए हैं. खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश में खेल नीति लागू हुए काफी समय हो चुका है. इसमें उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को नौकरी देने के साथ ही आर्थिक प्रोत्साहन का भी प्रविधान किया गया है. खिलाडिय़ों को छात्रवृत्ति देने के साथ ही उन्हें खेल उपकरण देने की भी व्यवस्था की गई है. खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा खेल प्रतिभागियों को बस व ट्रेन में निशुल्क यात्रा सुविधा देने का भी प्रविधान किया गया है. इन सबके लिए अलग-अलग शासनादेश जारी किए जाने हैं, जिन पर अभी तक अमल नहीं हो पाया है. इसे देखते हुए खेल मंत्री ने सभी शासनादेश जल्द जारी करने को कहा है. उन्होंने कहा कि बैठक में जो भी निर्देश दिए गए हैं, उन पर शीघ्र प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किया जाए.