उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ी खबर आई है। लंबे समय से अटकी कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया का इंतजार आखिरकार खत्म होता है। युवा लंबे समय से फिजिकल टेस्ट का इंतजार कर रहे थे।
उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ी खबर आई है। लंबे समय से अटकी कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया का इंतजार आखिरकार खत्म होता है। युवा लंबे समय से फिजिकल टेस्ट का इंतजार कर रहे थे। फिजिकल टेस्ट को लेकर बड़ा आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार रूद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की फिजिकल परीक्षा दिनांक 15 मई के स्थान पर 15 जून से कराये जाने का निर्णय लिया गया है। बाकी 10 जिलों में फिजिकल टेस्ट 15 मई से होंगे। इसको लेकर आदेश जारी किए गए है। बताया जा रहा है कि चारधाम यात्रा को देखते हुए ये बड़ा बदलाव किया है। पुलिस मुख्यालय द्वारा आदेश जारी किया गया है।
जारी किए गए आदेश के अनुसार उत्तराखंड में आरक्षी संवर्ग के अन्तर्गत आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरूष) के 785, पीएसी / आईआरबी (पुरुष) के 291, फायरमैन ( पुरुष / महिला) के 445 कुल 1521 पदों हेतु आवेदन करने वाले जनपदवार अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक / दक्षता परीक्षा कराये जाने की तैयारी चल रही है।मगर इसी बीच चारधाम यात्रा आ गई। जनपद रूद्रप्रयाग, चमोली एवं उत्तरकाशी जनपदों में वर्ष 2022 तीर्थ यात्रा सीजन (चारधाम यात्रा) शुरू हो चुकी है तथा यात्रा के दौरान देशभर से लाखों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। 2 साल के बाद चारधाम यात्रा फिर से शुरू हुई है, और भारी संख्या में चारधामों में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। यही वजह है कि अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक / दक्षता परीक्षा को 1 महीना स्थगित किया गया है। पहले 15 मई को Uttarakhand Constable Recruitment 2022 exam होनी तय हुई थी मगर अब 3 जिलों मेंं 15 मई के स्थान पर 15 जून से फिजिकल टेस्ट किया जाएगा।