केदारनाथ धाम में भारी बारिश और बर्फबारी के बीच सोनप्रयाग में ही यात्रा को रोक दिया गया है. इसके साथ ही फाटा से गौरीकुंड तक चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा को भी अस्थायी रूप से रोक दिया गया है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार फिर सही साबित हुआ है. रुद्रप्रयाग के सीओ प्रमोद कुमार के मुताबिक इलाके में लगातार बारिश हो रही है. वहीं केदारनाथ धाम में भारी बारिश और बर्फबारी के बीच सोनप्रयाग में ही यात्रा को रोक दिया गया है. इसके साथ ही फाटा से गौरीकुंड तक चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा को भी अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. बता दें कि देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से दो दिन का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार को उत्तराखंड में बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट कहा गया. ऐसे में चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को विशेष सावधानी बरतने की हिदायत भी दी गई है.
वहीं दूसरी तरफ यात्रा रुकने की वजह से करीब 10 हजार श्रद्धालु अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं. इनमें रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी तक जगह-जगह पांच हजार यात्री फंसे है. सोनप्रयाग में 2000 और गौरीकुंड में 3200 यात्रियों को रोका गया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सभी श्रद्धालु फिलहाल अपने-अपने होटल में वापस चले जाएं. खराब मौसम में यात्रा के लिए आगे बढ़ना खतरनाक हो सकता है. पुलिस उपाधीक्षक पीके घिल्डियाल ने यात्रियों से कहा कि जिन यात्रियों ने कमरे बुक नहीं कराए हैं, उन्हें रुद्रप्रयाग से अगस्त्यमुनि के बीच होटल, लॉज, रेस्टोरेंट, धर्मशाला में भेजा जा रहा है.साथ ही जिन यात्रियों के कमरे बुक करा रखे हैं, उन्हें अगले आदेश तक अपने कमरों में ही रुकने के लिए कहा गया है.