सोमवार देर रात्रि एसडीआरएफ टीम को चौकी ब्यासी द्वारा सूचित किया गया कि गुल्लर से शिवपूरी के बीच एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है...
बीते 5-6 सालों में पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति पहले से काफी सुधरी है। ऑलवेदर रोड निर्माण के चलते सड़कों की चौड़ाई भी बढ़ी है, लेकिन हादसे नहीं रुक रहे हैं। पहाड़ पर वाहन चालक की जरा सी चूक यात्रियों की जान पर भारी पड़ सकती है। टिहरी जनपद में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार देर रात्रि एसडीआरएफ टीम को चौकी ब्यासी द्वारा सूचित किया गया कि गुल्लर से शिवपूरी के बीच एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है। SDRF ढालवाला इंचार्ज इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण ने बताया कि व्यासी के पास केदारनाथ दर्शन कर वापस अपने गंतव्य कलकत्ता जा रहे चार पर्यटकों की एक कार कारणवश अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
जिसकी सूचना पर पहुंची SDRF की टीम ने त्वरित रेस्क्यू कर चारों पर्यटकों का सफल रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया,जंहा एक पर्यटक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य तीन घायल हैं जिनका उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन स्कोर्पियो है। जिसमे 04 लोग सवार थे जो श्री केदारनाथ के दर्शन करने के बाद वापस ऋषिकेश की ओर जा रहे थे। गुल्लर के आगे पहुंचकर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया जिससे 03 लोग गंभीर घायल हो गए व एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई। बताया कि मृतक की पहचान निशांत निवासी-गजियाबाद उम्र-22 वर्ष के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान वर्षा पुत्री शेर सिंह उम्र-25 वर्ष, निवासी-दिल्ली,संगीता दास अधिकारी पुत्री नरेन्द्र नाथ अधिकारी, निवासी- चाई फाईन ग्रेटर नोएडा एवम अकिंत निवासी गजियाबाद(चालक) के रूप में हुई हैं।