नई दिल्ली में नवनिर्मित राज्य अतिथि गृह (उत्तराखंड निवास)) में अब उत्तराखंड के आम लोगों को भी रहने की सुविधा दी जाएगी। CM धामी ने निर्देश दिए हैं कि इस उत्तराखंड निवास को आमजन के लिए भी उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
नई दिल्ली में उत्तराखंड निवास भवन का निर्माण किया गया है, जिसका निर्माण पूरी तरह से उत्तराखंड कि संस्कृति के आधार पर किया गया है . इस नवनिर्मित राज्य अतिथि गृह का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बीते 6 नवंबर को किया गया था। मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड निवास में कक्ष आरक्षण के लिए जारी शासनादेश को तत्काल संशोधित किए जाने के निर्देश दिए हैं . CM धामी ने कहा कि भवन में ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे उत्तराखंड के आम आदमी को भी उपलब्धता के आधार पर वहां कक्ष मिल सके। इसके अलावा उन्होंने राज्य अतिथि गृह की दरें पुनः निर्धारित करने के भी निर्देश जारी किए हैं । CM धामी ने कहा कि इस अतिथि आवास में उत्तराखंड से जाने वाले लोगों को भी रहने उचित सुविधा मिलेगी .
मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व में भी X.COM पोस्ट के जरिए कहा था कि यह भवन राष्ट्रीय राजधानी में उत्तराखंड की गरिमा का प्रतीक बनेगा। उत्तराखंड निवास में हमारे राज्य की संस्कृति, लोक कला और वास्तुकला का समावेश है। उत्तराखंड निवास में ‘श्री अन्न’ उत्पादों और जैविक उत्पादों के लिए एक विशेष काउंटर स्थापित किया जाएगा। पहाड़ी शैली में निर्मित यह भवन राज्य की अनूठी कला, वास्तुकला और संस्कृति का प्रतीक है। निश्चित रूप से इस भवन के निर्माण से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जाने वाले उत्तराखंड के लोगों को उचित आवास सुविधाएं मिलेंगी और उन्हें घर जैसा अनुभव होगा। सीएम धामी ने आगे बताया था कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति और लोक कला को बढ़ावा देने के लिए इस भवन में राज्य के पारंपरिक व्यंजन परोसे जाएंगे। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि आगंतुकों को हमारी सांस्कृतिक विरासत का स्वाद मिल सके, इसके लिए श्री अन्न, जैविक उत्पाद और उत्तराखंड में बने अन्य उत्पादों की बिक्री की व्यवस्था की जाएगी।