मौसम विभाग ने आज से लेकर अगले 3 दिन तक प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। आज देहरादून समेत चार जिलों में मूसलाधार बरसात की आशंका जताई है। जानिए मौसम का ताजा हाल-
आने वाले कुछ दिन और राज्य में लोगों को बरसात के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने आज से लेकर अगले 3 दिन तक प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। आज देहरादून समेत चार जिलों में मूसलाधार बरसात की आशंका जताई है। वहीं कल और परसों यानी कि 26 और 27 अगस्त को भी राज्य के 8 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। चलिए आपको बताते हैं कि वे कौन से जिले हैं जहां पर मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज देहरादून समेत बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चमोली जिले में कहीं-कहीं। भारी बरसात हो सकती है। ऐसे लोगों को संभल के रहने की जरूरत है। कल और परसों यानी कि 26 और 27 अगस्त को भी हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चमोली, पिथौरागढ़, और बागेश्वर जिलों के किसी-किसी क्षेत्र में भारी से बहुत अधिक बारिश होने की आशंका है। आपदा की दृष्टि से पहाड़ बेहद संवेदनशील हैं। राज्य में बारिश अपने साथ और भी कई चुनौतियां साथ में लाती है। आगे पढ़िए
सबसे बड़ी चुनौती है बारिश के कारण सड़कों का बंद हो जाना। भूस्खलन के कारण सड़कों के बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। राज्य में बारिश की वजह से बीते रविवार को कुल 182 सड़कें बंद हो गईं। इस वजह से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हुई। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बारिश की वजह से चार राष्ट्रीय मार्ग, 7 राजमार्ग की 7 प्रमुख जिला मार्ग बंद हो गए हैं। ऐसे में वहां पर यातायात की लंबी कतारें देखने को मिलीं और लोगों को कई घंटों तक सड़क खुलने का इंतजार करना पड़ा। रविवार को राज्य में 53 सड़कें भूस्खलन के कारण बंद हो गई थी, इसके बाद कोई बंद सड़कों की संख्या 241 हो गई. वहीं देर शाम तक 59 सड़कों पर आए मलबे को हटा कर आवाजाही हेतु खोल दिया गयाम। इसके बाद अब वर्तमान में बंद सड़कों की संख्या 182 रह गई है। लोनी के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा ने बताया की मुख्यमंत्री की ओर से शनिवार को मुख्य मार्गों को जल्द खोलने के आदेश मिले जिसके बाद सड़कों को खोलने का काम युद्धस्तर पर जारी है। पूरे राज्य में कुल 283 जेसीबी मशीनों को कार्य पर लगाया गया है। जल्द ही बाधित सड़कों पर से जमा मलबा हटा कर उनको आवजाही हेतु खोल दिया जाएगा।