मौसम विभाग ने देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और उधम सिंह नगर में भारी बारिश की अनुमान जताया है.
उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार जोरदार बारिश हो रही है. बारिश के बाद से कई नदियां अपने उफान पर हैं. गंगा नदी समेत तमाम नदियां खतरे के निशान के करीब बह रही हैं. ऐसे में नदियों के किनारे बसे गांवों को अलर्ट किया गया है. तो वहीं, आज फिर मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और उधम सिंह नगर में भारी बारिश की अनुमान जताया है.
भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं पिथौरागढ़ जिले में रात भर विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई. सुबह से बादल छाए हैं. 18 सड़कें बंद हैं. राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि दो अगस्त को नैनीताल, ऊधम सिंह नगर व चम्पावत जिलों के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है. कहीं कहीं पर तीव्र बौछार के साथ भारी वर्षा भी हो सकती है. तीन अगस्त को समूचे कुमाऊं में अच्छी वर्षा होने का अनुमान है. चार अगस्त से वर्षा से राहत मिल सकती है.