पहाड़ के एक और लाल ने उत्तराखंड की सैन्य परंपरा का निर्वहन करते हुए देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए. 19 गढ़वाल राइफल रेजिमेंट में तैनात अखिल नेगी का ऑन ड्यूटी निधन हो गया है.
पहाड़ के एक और लाल ने उत्तराखंड की सैन्य परंपरा का निर्वहन करते हुए देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए. 19 गढ़वाल राइफल रेजिमेंट में तैनात अखिल नेगी का ऑन ड्यूटी निधन हो गया है. जब उनका निधन हुआ तो वह राजस्थान में तैनात थे. अखिल को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल भी ले जाया गया था. मगर उन्होंने दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक अखिल नेगी मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल के रहने वाले थे. आजकल उनकता परिवार नैनीताल जिले के रामनगर में रह रहा है. अखिल नेगी माउंट आबू राजस्थान में तैनात थे. ड्यूटी के दौरान अचानक अखिल की तबीयत बिगड़ गई. उसे नजदीकी उदयपुर स्थित आर्मी हॉस्पिटल ले गए. जहां उपचार के दौरान मौत हो गई. बता दें की सैनिक का पार्थिव शव आज दोपहर बाद रामनगर पीरूमद्वारा में मामा के घर लाया जाएगा. अंतिम संस्कार रामनगर विश्राम घाट में होगा.