उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, गौरीकुंड हादसे में लापता लोगों का अब तक कोई सुराग नहीं
उत्तराखंड में मानसून की भारी वर्षा का दौर बना हुआ है। मानसूनी आफत से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक अगले दो दिन कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। वहीं देहरादून समेत छह जनपदों में अत्यंत भारी वर्षा के आसार है। जिसे लेकर इन क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में मानसून की भारी वर्षा का दौर बना हुआ है। मानसूनी आफत से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है।
पहाड़ से लेकर मैदान तक अगले दो दिन कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग की मानें तो आज भी देहरादून समेत छह जनपदों में अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है। इसे देखते हुए इन क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं हरिद्वार में भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बाकी स्थानों पर येलो अलर्ट जारी है।