उत्तराखंड के अपर राज्य परियोजना निदेशक के मुताबिक कार्यक्रम के तहत सभी स्कूलों में प्रभातफेरी निकाली जाएगी। पूरे राज्य के स्कूलों के आस -पास सफाई की जाएगी। साथ में कार्यालयों के कर्मचारी भी इस सफाई अभियान में भाग लेंगे।
उत्तराखंड के शिक्षा निदेशक बंशीधर तिवारी ने निर्देश दिया है की आज (रविवार ) को राज्य के सभी स्कूल और कार्यालय खुलेंगे। शिक्षा महानिदेशक जी ने कहा है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ शहर, स्वच्छ गांव के लिए आज रविवार 1 अक्टूबर को सम्पूर्ण देश में श्रमदान का निर्देश दिया है।
अपर राज्य परयोजना के तहत आज पूरे राज्य के विद्यालय और कार्यालय खुले रहेंगे। अपर राज्य परियोजना के निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया की आज राज्य सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। और उसके बाद स्कूलों में सफाई की जाएगी। साथ ही प्रदेश के सभी कार्यालयों में भी सफाई की जाएगी।