देवप्रयाग में गुलदार ने जसप्रीत नाम के एक 10 साल के बच्चे पर हमला कर उसे पेड़ पर फेंक दिया। इस घटना से डरकर उसकी बहन ने चिल्लाकर आसपास के लोगो को इकट्ठा किया।
देवप्रयाग के गोसिल गांव में गुलदार ने एक 10 साल के बच्चे पर हमला किया। गुलदार ने बच्चे को बुरी तरह से घायल कर दिया। बच्चे को डॉक्टर द्वारा हायर सेंटर रेफर किया गया है।जसप्रीत के पिता सुशीलदास ने बताया कि 4 अक्टूबर को देर शाम को जसप्रीत अपनी बहन के साथ घास लेने गया था। और वहां गुलदार ने जसप्रीत पर हमला किया और बच्चे को पेड़ पर फेंक दिया। इससे पहले कि गुलदार जसप्रीत को अपना निवाला बनाता उसकी बहन ने चिल्लाना शुरू कर दिया। बच्ची की चीख सुनकर आसपास के लोग शोर मचाते हुए मौके पर इकट्ठा हो गए। इसके बाद गुलदार बच्चे को छोड़कर भाग गया।
गुलदार ने जसप्रीत के सिर और चेहरे पर नाखूनों से वार कर लहूलुहान कर दिया। गुलदार ने बच्चे की हालत गंभीर कर दी थी। बच्चे के परिजनों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसको तुरंत ही CHC हिंडोला खाल ले गए। CHC हिंडोला खाल से बच्चे को श्रीनगर हॉस्पिटल में रेफर किया गया। श्रीनगर से बच्चे को ऋषिकेश AIIMS में भेज दिया गया। परन्तु बच्चे को AIIMS में बेड ना मिलने पर परिजनों ने उसको देहरादून के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया। रेंजर दीक्षा भट्ट भी बच्चे के इलाज के लिए देहरादून पहुंची हैं। डॉक्टरों ने बच्चे का ऑपरेशन की बात कही है। बताया गया है कि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट बच्चे के इलाज का खर्चा उठाएगा। देवप्रयाग के गोसिल गांव में वन विभाग के द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है। फ़िलहाल बच्चे का इलाज देहरादून में चल रहा है