उत्तराखंड: PM मोदी पहुंचे आज पिथौरागढ़, किये आदि कैलाश के दर्शन
Published:
12 Oct 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे। PM मोदी का आगमन भारतीय सीमा से सटे गुंजी गांव में होगा। इस गांव में आने वाले PM मोदी पहले प्रधानमंत्री होंगे। PM मोदी ने आगमन को उत्सुकता जताई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तराखंड के दौरे पर पिथौरागढ़ के ज्योलिकांग पहुंच गए हैं। उनके साथ CM पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद हैं। मुख्यमंत्री जी ने PM मोदी का उत्तराखंड में स्वागत किया। PM मोदी अपने इस दौरे के दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। PM मोदी का गुंजी गांव के लोगों के साथ संवाद होने वाला है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले PM मोदी के उत्तराखंड दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भारतीय सीमा से सटे गांव गुंजी में PM नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है। इसको लेकर वहां पर उत्साह का माहौल है। ज्योलीकांग में PM मोदी सेना , ITBP, और BRO कर्मियों के साथ बातचीत करेंगे। उनसे भारतीय सीमा के हालात पर चर्चा होगी। उसके बाद PM मोदी वहां के स्थानीय लोगों से भी बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री जी जागेश्वर धाम और पार्वती कुंड के भी दर्शन करेंगे। PM मोदी जी पिथौरागड को 4200 करोड़ रूपये की सौगात देंगे। मोदी जी ने कार्यक्रम को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की है। उनके आगमन को लेकर पूरा पिथौरागढ़ उत्साहित है। PM मोदी का आगमन पार्वती कुंड में सुबह 9 : 15 बजे हुआ। पीएम मोदी ने सबसे पहले मंदिर में पहुंच कर पूजा-अर्चना की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इस दौरान डमरू बजाते हुए दिखाई दिए। इस दौरान पूरे भक्तिभाव के साथ मोदी जी मंदिर में पूजा करते दिखे। PM नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश जी के दर्शन किए । इस पुरे कार्यक्रम के दौरान CM पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे को लेकर उत्सुकता जाहिर की है। मोदी जी ने एक्स पर लिखा कि देवभूमि उत्तराखंड के जन- जन के कल्याण और राज्य के तेज विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। और इस विकास को और तेज गति प्रदान करने के लिए पिथौरागढ़ जिले में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करूँगा। और साथ में गुंजी गांव के स्थानीय लोगों से संवाद का सुअवसर भी मिलेगा। अपने इस दौरे में आध्यात्मिक महत्त्व के पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम में दर्शन और पूजन के लिए भी उत्सुकता से प्रतीक्षा हो रही है। बताया जा है 8 :15 तक प्रधानमंत्री जी ज्योलीकांग पहुंचेंगे । वहां वे पार्वती कुंड में पूजा और दर्शन करेंगे। PM मोदी इस पवित्र स्थान पर आदि कैलाश के दर्शन एवं पूजन करेंगे। पिथौरागढ़ का ये क्षेत्र अपने प्राक्रतिक सुंदरता और आध्यात्मिक महत्व के लिए प्रसिद है। PM मोदी जी वहां पर स्थानीय कला और उत्पादों पर प्रकाश डालने वाली एक प्रदर्शनी में भी जाएंगे। PM मोदी वहां पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP ) और सीमा सड़क संगठन (BRO ) के कर्मियों के साथ भी बातचीत करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी अल्मोड़ा जिले के जोगेश्वर धाम पहुंचेंगे। वहां वे जागेश्वर धाम में पूजा और दर्शन करेंगे। लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में करीब 224 पत्थर के मंदिर शामिल हैं। और पिथौरागढ़ में PM मोदी की एक भव्य जनसभा होगी।