CM पुष्कर सिंह धामी का दुबई का दौरे से लौटकर दिल्ली आ गए हैं। उन्होंने कहा की देश के अन्य शहरों में भी निवेशकों के साथ संवाद और रोड शो किए जाएंगे। और साथ में ये कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है की दिसंबर में देहरादून में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट अभ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संयुक्त अरब अमीरात के दौरे से दिल्ली लौट आये हैं। इस दौरान धामी जी ने कहा कि लन्दन, बर्मिघम, दिल्ली, और अबुधाबी में अब 54,000 करोड़ के इन्वेस्ट के लिए MOU साइन हो चुके हैं। CM धामी ने नई दिल्ली में मिडिया से वार्तालाप करते हुए कहा कि उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत उनकी पहले लन्दन, बर्मिघम, अबू धाबी, दिल्ली में अभी दुबई में विभिन्न समूहों के साथ बैठक हुई। पर्यटक, फार्मा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, एग्रो के क्षेत्र में निवेशकों से काफी करार हुए हैं। इन्वेस्टर्स का उत्तराखंड आने के लिए और इन्वेस्ट के लिए मन में आकर्षण है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हजारो करोड़ के निवेश पर दुबई और आबू धाबी में करार हुआ है। इसके अलावा वहां से काफी प्रस्ताव भी प्राप्त हुए हैं। इसके बाद देश के अन्य निवेशकों के साथ संवाद और रोड शो किए जाएं। मुखयमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि 8 दिसंबर को देहरादून में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट तक अभी तक हुए सभी करारों को धरातल पर उतारने का कार्य हो। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में अब तक संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन एवं दिल्ली में कुल मिलाकर अब तक 54,550 करोड़ के इन्वेस्टमेंट MOU साइन किए जा चुके हैं। जिसमे UAE में 15475 करोड़, करोड़ एवं ब्रिटेन में 12,500 करोड़ एवं दिल्ली में आयोजित दो अलग - अलग कार्यक्रमों में 26,575 करोड़ के MOU (4 सितम्बर को 7600 करोड़ एवं 4 अक्टूबर को दिल्ली रोड शो के दौरान 18975 हजार करोड़ रूपए ) किए चुके हैं।