CM पुष्कर सिंह धामी युवा सिख सम्मेलन में 18 दिसंबर को रुद्रपुर गए थे। जहां उनके हेलीकॉप्टर का टायर पुलिस लाइन के अस्थाई हेलीपैड में फंस गया था। वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने वहां से उसे वहां से धक्का मार के बाहर निकाला।
CM पुष्कर सिंह धामी बीते 18 दिसंबर को रुद्रपुर में आयोजित युवा सिख सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन के अस्थाई हेलीपैड पर उतारा गया था। हेलीपैड में नमी होने के कारण हेलीकॉप्टर का टायर अचानक धंस गया था। उस दौरान CM धामी हेलीकॉप्टर से उतरकर कार्यक्रम स्थल में पहुंच गए थे। उधर, पायलट को पता चला कि टायर फंस चुका है। सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों ने धक्का लगाकर हेलीकॉप्टर को आगे बढ़ाया तब जाकर टायर नमी वाले स्थान से बाहर निकल पाया।
हालांकि कुछ मिनट में स्थिति को संभाल लिया गया। पुलिस कर्मियों को सूचना मिलते ही उन्होंने आकर CM धामी के हेलिकॉप्टर को धक्का लगाकर नमी वाली जगह से अलग किया। रुद्रपुर में हुई इस घटना को दो दिन हो गए लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल है। CM पुष्कर सिंह धामी ने युवा सिख सम्मेलन के मंच पर कहा कि तराई को आबाद करने में सिख समाज का बड़ा योगदान रहा है। CM धामी ने कहा कि प्रथम गुरु गुरुनानक देव से लेकर दशमेश गुरुओं के किसी न किसी रूप में तराई में चरण पड़े थे। उन्हीं के आशीर्वाद से इस भूमि को कृषि, उद्योग, विकास के क्षेत्र में मिनी भारत के रूप में दुनिया में पहचाना जाता है।