योगी का शानदार फैसला...हल्का कर दिया बच्चों का ‘पहाड़’ जैसा बोझ
यूपी की नई सरकार अपने काम से लगातार सभी को चौंका रही है। योगी जिस तरह से फैसले कर रहे हैं उस से नहीं लगता है कि इस शख्स को प्रशासनिक अनुभव नहीं है। वो किसी मंझे हुए सीएम की तरह काम कर रहे हैं। प्रदेश के कई क्षेत्रों में विकास के कामों का जायजा लेने के बाद अब उन्होंने शिक्षा विभाग पर ध्यान लगाया है। योगी आदित्यनाथ ने स्कूली बच्चों को ध्यान में रखते हुए एक बेहद महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इस फैसले के बाद यूपी के स्कूलों के बच्चों का बोझ हल्का हो जाएगा। सीएम योगी की सरकार का नया फैसला स्कूलों से जुड़ा हुआ है। सरकार ने तय किया है कि अब शनिवार को नो बैग डे होगा। यानि इस दिन बच्चे बिना बैग के स्कूल जाएंगे। ये आदेश सभी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के लिए है। इस बारे में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने निर्देश जारी किया है।
अब शनिवार को बच्चे बिना बैग के जाएंगे तो वो करेंगे क्या। इस बारे में भी सरकार ने निर्देश दिया है। शनिवार को नो बैग डे होगा। इस दिन केवल ज्वायफुल एक्टिविटिज की जाएंगी। इस फैसले के जरिए बच्चों और शिक्षकों के बीच बेहतर रिश्ते बनाने का मकसद है। सरकार के इस फैसले से बच्चों पर पढ़ाई का बोझ भी कम होगा। योगी सरकार ने विशेषज्ञों के साथ सलाह करने के बाद ये फैसला लिया है। कुछ दिन पहले ही दिनेश शर्मा ने स्टूडेंट वेलफेयर एक्सपर्ट से बात की थी। इस दौरान बच्चों पर बढ़ते दबाव को लेकर चर्चा की गई थी। डिप्टी सीएम ने बच्चों पर से प्रेशर कम करने के लिए सलाह मांगी थी। उसके बाद अब प्रदेश सरकार ने ये फैसला जारी किया है। इसके साथ सरकार ने कई और फैसले भी लिए हैं। जिनमें से एक गर्ल्स स्टूडेंट से जुड़ा हुआ है।
प्रदेश के ब्वायज सेकंडरी स्कूलों में को एजुकेशन शुरू की जाएगी। यानि अब इन स्कूलों में लड़कियां भी पढ़ सकेंगी। इन स्कूलों में गर्ल्स को भी एडमिशन मिलेगा। इस फैसले का मकसद ये है कि लड़कियों को ज्यादा मौके मिलें। सरकार के इन आदेशों को लागू करने के लिए कह दिया गया है। हालांकि लखनऊ के डीआईओएस मुकेश कुमार सर्कुलर नहीं मिलने की बात की है। उन्होंने कहा कि नो बैग डे के बारे में जानकारी मिली है। सर्कुलर के आने के साथ ही इसे लागू कर दिया जाएगा। इसी के साथ सीएम योगी की सरकार ने सरकारी स्कूलों की ड्रेस में भी बदलाव किया है। प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को नई स्कूल ड्रेस देने का फैसला लिया है। नई ड्रेस में लड़कों के लिए पिंक शर्ट, ब्लैक पैंट और लड़कियों के लिए पिंक कुर्ता सलवार होगा। अखिलेश सरकार ने नीली और नेवी ब्लू यूनिफॉर्म को खाकी कलर से बदला गया था।
Src: योगी का शानदार फैसला...हल्का कर दिया बच्चों का ‘पहाड़’ जैसा बोझ