देहरादून के विकासनगर में एक 21 साल की लड़की का शव मिलने से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। पुलिस इस मामले की जाँच में लगी हुई है कि युवती ने खुदकुशी की या फिर उसकी हत्या की गई।
देहरादून शक्ति नहर इंटेक से 21 वर्ष की एक युवती लाश बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक मरने वाली युवती पिछले 3 दिन से लापता थी। युवती ने खुदकुशी की या फिर उसकी हत्या की गई है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। घटना जीवनगढ़ गांव की है। यहां रहने वाली रजिया 5 फरवरी को अचानक लापता हो गई थी। रजिया 21 साल की थी। परिजन बेटी को जगह-जगह तलाश रहे थे। पुलिस को भी सूचना दी, लेकिन रजिया का कुछ पता नहीं चल सका।
परिजनों के मुताबिक रजिया बिना बताए घर से चली गई थी। अब रजिया की लाश शक्तिनहर से बरामद हुई है। ढकरानी पावर हाउस के कर्मचारी ने शव नदी में होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को नहर से बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। युवती ने आत्महत्या की है या किसी ने हत्या की है, हर एंगल से पुलिस जांच कर रही है।