पिथोरागढ़ के धारचूला पुलिस ने एक नाबालिग बालिका की शादी रुकवाई है। पुलिस ने नाबालिग के परिवार वालों की काउंसलिंग के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया है। पुलिस ने बालिका के परिजनों से लिखित में पत्र भी लिया है।
SSP पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पिथौरागढ़ पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम को सूचना मिली कि कोतवाली धारचूला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कालिका मल्ला गांव निवासी एक व्यक्ति अपनी नाबालिग बेटी की शादी करा रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की तो जाँच करने पर बालिका नाबालिग पाई गई।
पिथौरागढ़ पुलिस ने इस बाल विवाह मामले की सूचना धारचूला की बाल विकास टीम को दी। वहीं कालिका मल्ला गांव की प्रधान राधिका देवी द्वारा बताया कि दोनों परिवारों को बाल विवाह कानून की जानकारी नहीं थी। जिसके बाद पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया है। वहीं, बालिका के परिवार वालों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि वे अब अपनी लड़की की शादी बालिग होने पर ही करेंगे।