उत्तराखंड: अपने गांव पहुंची अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, भटवाड़ी की करेंगी काया पलट

image: Himani Shivpuri reached Batwari after 53 years
सोमवार को हिमानी 53 सालों बाद अपने चाचा पीतांबर दत्त भट्ट और अपने भाई हिमांशु भट्ट के साथ अपने मायके के भटवाड़ी गांव पहुंची। हिमानी के गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने फूल मालाओं से उनका भव्य तरीके से स्वागत किया।