देहरादून में सरकारी नौकरी हेर युवा का सपना होता है। UKPSC ने औषधि निरीक्षक पदों के लिए सीधी भर्ती निकली है। उत्तराखंड में इन दिनों अलग -अलग विभागों में भर्ती निकल रही हैं।
UKSSSC ने हाल ही में 1400 पदों पर भर्ती के लिए कैलेंडर जारी किया है। इसी कड़ी में उत्तराखंड लोकसेवा आयोग की ओर से भी औषधि निरीक्षक के पदों को भरने की तैयारी पूरी कर ली गई है। आयोग की ओर से खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत औषधि निरीक्षक (ग्रेड-2) समूह ‘ग’ के पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई है। । आयोग ने ये भर्ती औषधि निरीक्षक (ग्रेड-2) समूह ‘ग’ के 19 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली है
भर्ती इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, कोई अन्य तरीका या माध्यम स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने पहले ही पंजीकरण करा लिया है, उन्हें अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना चाहिए और संबंधित पद के लिए आवेदन करना चाहिए। अगर आप नए उपयोगकर्ता हैं तो यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ओटीआर (एक बार पंजीकरण) के माध्यम से खुद को रजिस्टर करें और फिर संबंधित पद के लिए आवेदन करें। सबसे जरूरी बात ये है कि ऑनलाइन आवेदन 16 सितंबर 2023 से 06 अक्टूबर 2023 तक ही किए जा सकते हैं। इसलिए देरी न करें। ज्यादा जानकारी के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर विजिट करें।