पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री बन रहे हैं। आपको बता दें कि पुष्कर सिंह धामी दो बार खटीमा से विधायक रह चुके हैं।
उत्तराखंड से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच पुष्कर सिंह धामी का नाम फाइनल हो गया है। पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री बन रहे हैं। आपको बता दें कि पुष्कर सिंह धामी दो बार खटीमा से विधायक रह चुके हैं। इसके अलावा पुष्कर सिंह धामी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी में अंदर खाने उनके नाम पर पहले ही सहमति बन चुकी थी। आपको बता दें कि तीरथ सिंह रावत मंत्रिमंडल इससे पहले राज्यपाल को इस्तीफा सौंप चुका है। अगले मुख्यमंत्री की रेस में हालांकि कई नाम सामने आ रहे थे लेकिन एक बार फिर से बीजेपी कुछ अलग फैसला लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री बन गए हैं।