इस साल 38वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में आयोजित किए जाने तय हैं। इसके लिए पिछले साल 2024 में 9 नवम्बर को गोवा में हो रहे राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में उत्तराखंड को भारतीय ओलंपिक संघ का ध्वज दिया गया था।
उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल के माध्यम से अब एडवेंचर स्पोर्ट्स को भी बढ़ावा देने की योजना है। इसके लिए राष्ट्रीय खेलों में राफ्टिंग को शामिल करने की तैयारी है। उत्तराखंड ओलंपिक संघ ने इसके लिए योजना बनाई है और जल्द ही उत्तराखंड सरकार को इसका प्रस्ताव देने की तैयारी की जा रही है। उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए भारतीय ओलंपिक संघ ने 34 खेलों को कराए जाने पर सहमति दी है। 38वें राष्ट्रिय खेल आयोजन में होने वाले ये सभी (34) खेल ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त हैं। वहीं राष्ट्रीय खेलों के माध्यम से अब राज्य के एडवेंचर स्पोर्ट्स को भी जोड़ने की कोशिश की जा रही है। दरअसल 38वें राष्ट्रीय खेल में 38 खेल आयोजित करने की बात राज्य स्तर पर कही गई है। इसलिए अब 4 खेलों को 38वें राष्ट्रिय खेल आयोजन में शामिल किए जाने की योजनाकी जा रही है । लेकिन इस पर अभी सहमति नहीं हो पाई है। लेकिन वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स को 38वें राष्ट्रीय खेल में जोड़े जाने की योजना की जा रही है।
देश के 38वें नेशनल गेम्स 2024 में कयाकिंग कैनोइंग, सेलिंग, रोइंग, को वाटर स्पोर्ट्स के रूप में शामिल किया गया है जिनका आयोजन गूलरभोज डैम में प्रस्तावित है। वहीं उत्तराखंड में ऋषिकेश देश का सबसे बड़ा राफ्टिंग का हब है। ऋषिकेश में हर साल देश-विदेश के हजारों पर्यटन राफ्टिंग करने के लिए आते हैं। इसके साथ ही देश के अन्य स्थान जैसे सरयू , रामगंगा, मोरी, यमुना नदी में भी कई जगह राफ्टिंग होती है। इसलिए राफ्टिंग को राष्ट्रीय खेल का हिस्सा बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए उत्तराखंड ओलंपिक संघ एक योजना बनाकर खेल विभाग को जल्द देगा। राफ्टिंग के साथ ही बीच गेम्स को भी राष्ट्रीय खेल का हिस्सा बनाने की योजना है। इसके लिए ऋषिकेश में आयोजन स्थल भी चिह्नित किया गया है जहां पर बीच वॉलीबाल, बीच हैंडबाल और बीच फुटबॉल को आयोजित कराया जाएगा।लेकिन ये सब भारतीय ओलंपिक संघ की टीम पर निर्भर है कि टीम इन सभी खेलों को अलग से इवेंट कराएगा या फिर इन खेलों को भी मुख्य खेल के अंतर्गत ही शामिल करेगा। राज्य ओलंपिक संघ की कोशिश है की राफ्टिंग को भी नेशनल गेम्स में एडवेंचर स्पोर्ट्स के रूप में शामिल कराया जाए। जिससे उत्तराखंड के पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सकेगा। और उम्मीद है कि खेल विभाग से इसकी अनुमति मिल जाए। ये योजना उत्तराखंड के पर्यटक को भी बढ़ावा देने में लाभकारी सिद्ध होगा।