बागेश्वर से एक बड़ी खबर है। बागेश्वर के जूनियर हाई स्कूल बिलौना मैं एक छात्र कोरोनावायरस संक्रमित मिला है।
हालांकि उत्तराखंड में कोरोनावायरस का असर धीरे-धीरे खत्म हो रहा है लेकिन अभी भी सावधान रहने की जरूरत है। हमारी एक छोटी सी गलती कई लोगों का जीवन खतरे में डाल सकती है। इस बात का ध्यान भी रखें और सतर्क भी रहे पुलिस कोरोनावायरस का असर खत्म होते ही उत्तराखंड में स्कूल और कॉलेज को खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस बीच बागेश्वर से एक बड़ी खबर है। बागेश्वर के जूनियर हाई स्कूल बिलौना मैं एक छात्र कोरोनावायरस संक्रमित मिला है। दरअसल छात्र को कुछ वक्त से जुखाम और बुखार की शिकायत थी। जब छात्र की जांच कराई गई तो वह कोरोनावायरस संक्रमित मिला और इसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है और उच्च अधिकारियों को इस बाबत जानकारी दे दी गई है। स्कूल परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है और साथ ही बाकी छात्रों की भी जांच की जाएगी। फिलहाल स्कूल को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। हमारी आप से अपील है कि कोरोनावायरस अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है इसलिए सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें।