अच्छी खबर ये है कि उत्तराखंड से प्रयागराज कुंभ के लिए 4 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। जानिए वो कौन कौन सी ट्रेने हैं और उनका शेड्यूल क्या है।
प्रयागराज में शुरू होने वाले कुंभ मेले के लिए रेलवे ने यात्रियों को चार स्पेशल ट्रेनों की सौगात दी है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 14 जनवरी से होने वाले कुंभ मेले के लिए रेलवे विभाग 4 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जिससे यात्रियों को आने-जाने में सहूलियत होगी। ट्रेनों के संचालन की तैयारी पूरी कर ली गई है। कुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालु संगम नगरी आएंगे, जिसे देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये चारों ट्रेनें उत्तराखंड के रुड़की से गुजरेंगी। महाकुंभ के दौरान संगम नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे विभाग ने 4 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। ये ट्रेनें भटिंडा और चंडीगढ़ से सहारनपुर, रुड़की, लक्सर, मुरादाबाद और लखनऊ होते हुए प्रयागराज के प्रयागघाट रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी।
कुंभ के मद्देनजर मुरादाबाद मंडल 04510-04509 (गाड़ी संख्या अप-डाउन)
भटिंडा-प्रयागघाट-भटिंडा, 04516-04515 भटिंडा-फाफामऊ-भटिंडा, 04512-04511
अंदौरा-प्रयागघाट-अंब अंदौरा (ऊना हिमाचल के निकट) और 04514-04513
चंडीगढ़-प्रयागघाट-चंडीगढ़ के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।
यह भी पढें - उत्तराखंड: BJP नेता के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, करोड़ों की संपति पकड़ी गई
उत्तराखंड के साथ-साथ पंजाब और हिमाचल से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को इन स्पेशल ट्रेनों से फायदा होगा। गाड़ी संख्या 04510 भटिंडा से 13 जनवरी को सुबह 4.30 बजे प्रस्थान करेगी जो अगले दिन रात दो बजे प्रयागघाट स्टेशन पहुंचेगी।
यही ट्रेन रुड़की रेलवे स्टेशन पर सुबह 10.23 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन 17 फरवरी तक होगा। प्रयागराज से 04509 ट्रेन को 15 जनवरी से रात 10.30 बजे प्रस्थान करेगी और रुड़की रेलवे स्टेशन पर दोपहर 12.05 पर पहुंचेगी। जबकि अगले दिन शाम 7.30 बजे भटिंडा पहुंचेगी। ये ट्रेन 19 फरवरी तक चलाई जाएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 04514 चंडीगढ़ से 14 जनवरी, 18 फरवरी और एक मार्च को चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 04512 अंब अंदौरा से 19 जनवरी, आठ फरवरी और दो मार्च को चलेगी। ट्रेनों के संचालन की तैयारी पूरी हो गई है।
Src: सौगात: उत्तराखंड से 4 स्पेशल ट्रेन प्रयागराज कुंभ के लिए चलेंगी, आप भी चले आइए