देहरादून में 10 उपनिरीक्षकों की जिम्मेदारी में फेरबदल किया गया है। इन अधिकारियों से पुरानी जिम्मेदारी वापस लेकर उन्हें नई जगह तैनाती दी गई है।
देहरादून के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा बदलाव हुआ है। एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने 10 उपनिरीक्षकों की जिम्मेदारी में फेरबदल किया है। इन अधिकारियों से पुरानी जिम्मेदारी वापस लेकर उन्हें नई जगह तैनाती दी गई। इस लिस्ट में पहला नाम उप निरीक्षक रजनीश कुमार सैनी का है। उन्हें कोतवाली डालनवाला से हटाकर कुल्हान कोतवाली विकासनगर भेजा गया है। चौकी प्रभारी विधोली, थाना प्रेमनगर में सेवाएं दे रहे उप निरीक्षक विकेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी लालतप्पड़ कोतवाली, डोईवाला बनाया गया है। कोतवाली डालनवाला से उप निरीक्षक जगमोहन सिंह को हटा दिया गया है, उन्हें विधोली थाना प्रेमनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। थाना सेलाकुई के उपनिरीक्षक प्रवेश रावत अब सभावाला थाना सहसपुर भेजे गए हैं। उप निरीक्षक संजय रावत को चौकी प्रभारी लालतप्पड़ कोतवाली डोईवाला से हटाकर कोतवाली डालनवाला भेजा गया है। उप निरीक्षक पंकज कुमार को कुल्हाल कोतवाली विकासनगर से हटाकर डालनवाला ट्रांसफर किया गया है। उप निरीक्षक कविंद्र राणा अब सभावाला थाने की बजाय थाना सेलाकुई में सेवाएं देंगे। इसी तरह उप निरीक्षक मनमोहन नेगी को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश से हटाकर थाना अध्यक्ष सेलाकुई बनाया गया है। उप निरीक्षक विनोद सिंह राणा को कोतवाली विकासनगर और उप निरीक्षक दर्शन प्रसाद काला को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश बनाया गया है। इसके साथ ही एसएसपी ने सभी संबंधित उप निरीक्षकों को तत्काल नियुक्ति स्थान पर कार्यभार लेने के निर्देश दिए हैं।