भारी बारिश के चलते भूस्खलन, रोड ब्लॉक और सड़कें टूटने जैसी घटनाएं हो सकती हैं। ऐसे में सफर करते वक्त विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में हो रही भारी बारिश को देखते हुए मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु से फोन पर प्रदेश की स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य संबंधित कार्मिकों को संवेदनशील स्थानों पर हाई अलर्ट रखा जाए। कहीं भी कोई घटना होती है तो रिस्पांस टाइम कम से कम होना चाहिए। जरूरत होने पर प्रभावितों को तत्काल राहत मिले। चार धाम यात्रा मार्ग पर भी विशेष ध्यान रखा जाए। चार धाम यात्रियों, पर्यटकों से भी सावधानी बरतने की अपील कर ली जाए मौसम विभाग के अनुसार 18 अक्टूबर को हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, देहरादून, टिहरी व पौड़ी में अनेक स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। पहाड़ी जिलों में तीव्र गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। भारी बारिश के चलते भूस्खलन, रोड ब्लॉक और सड़कें टूटने जैसी घटनाएं हो सकती हैं। ऐसे में सफर करते वक्त विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है। मौसम विभाग ने प्रशासन को सलाह दी है कि सभी जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखी जाए। नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।