उत्तराखंड स्थापना दिवस के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। इस वक्त हम आपको टिहरी के कोटी से लाइव कार्यक्रम दिखा रहे हैं, जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।
उत्तराखंड राज्य के 20वें स्थापना दिवस के मौके पर 6 दिन का कार्यक्रम शुरू हो गया। इस कार्यक्रम में देश की नामचीन हस्तियां शामिल हो रही हैं। कार्यक्रम में यूपी के सीएम और उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। उधर सेना प्रमुख विपिन रावत, और सीएम त्रिवेंद्र रावत ने 30 शहीदों के स्वजनों को सम्मानित किया। इस दौरान सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि उत्तराखंड फौजियों की खान है। उन्होंने आगे कहा कि लगातार उत्तराखंड के युवा सेना में जा रहे हैं। उत्तराखंड में सीमाओं की सुरक्षा और कनेक्टिविटी के लिए सरकार जो भी मदद मांगेगी, भारतीय सेना उसमें मदद करेगी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कई हस्तियों को सम्मानित किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जन्मभूमि से बढ़कर कुछ भी नहीं होता। हम सभी को मिलकर अब इसे बचाना होगा, पलायन रोकना होगा। देखिए पूरे कार्यक्रम का वीडियो
टिहरी झील, कोटी कॉलोनी से रैबार-आवा अपणु घौर कार्यक्रम।
Posted by Trivendra Singh Rawat on Saturday, November 2, 2019
Src:
उत्तराखंड आकर योगी आदित्यनाथ बोले, ‘जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी’.देखिए