पिथौरागढ़ में बुधवार रात एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसकी गहराई 10 किमी थी.
उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए हैं। इस बार भूकंप पिथौरागढ़ में महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि बुधवार रात 12:39 पर यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय, मुनस्यारी और धारचूला में भी भूकंप महसूस किया गया। राहत की बात ये है कि भूकंप मेंं किसी क्षति की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ में था। 10 किलोमीटर की गहराई में इसका केंद्र था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई। आपको बता दें कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड को जोन 4 और 5 में रखा गया है। यानी इस लिहाज से उत्तराखंड राज्य बेहद संवेदनशील है। इससे पहले 5 दिसंबर को भी उत्तराखंड में भूकंप महसूस किया गया था। उस दौरान उत्तरकाशी और टिहरी गढ़वाल जिले में धरती हिली थी। 24 सितंबर को भी पिथौरागढ़ में भूकंप आया था। उस दौरान इसकी तीव्रता 3.8 थी। एक बार फिर से उत्तराखंड की धरती भूकंप से हिली है.