चमोली में 14 महीने के बच्चे को पीठ में बांधकर विवाहिता ने लगाई फांसी, दोनों की मौत
Published:
27 Apr 2022
नंदानगर विकासखंड के सरपाणी गांव पर एक महिला ने अपने 14 महीने के बच्चे को पीठ में बांधकर फांसी लगा ली.
उत्तराखंड के चमोली जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. नंदानगर विकासखंड के सरपाणी गांव पर एक महिला ने अपने 14 महीने के बच्चे को पीठ में बांधकर फांसी लगा ली. प्रशासन जब मौके पर पहुँचा तो पाया कि मां-बेटे दोनों की मृत्यु हो चुकी थी. घटना की खबर से जहां पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ. फिलहाल राजस्व पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. वहीं आत्महत्या के कारणों का अभी पता नही लग पाया है. चलिए आपको पूरी घटना से विस्तार पूर्वक अवगत कराते हैं.
मृतका के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक जब देर सायं तक अनीशा (उम्र 20 वर्ष) घर नहीं लौटी तो परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव के ही पास जंगल की तरफ खोजबीन की. थोड़ी दूर जाकर अनीशा अपने 14 माह के बच्चे के साथ जंगल में पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकी मिली लेकिन जब तक परिजन पहुंचे तब तक दोनों की मृत्यु हो चुकी थी. घटना की सूचना पर राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा है. फिलहाल अभी तक मौत के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है.